-
उस पर चार लाख रुपये का रखा गया था इनाम
-
पुलिस पर हमला और आम लोगों की हत्या जैसे अनेक संगीन मामले हैं दर्ज
भुवनेश्वर. महिला माओवादी तुलसी उलाका ने कोरापुट के आरक्षी अधीक्षक मुकेश कुमार वामो के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है. वह कोरापुट जिला के नारायणपाटना एरिया कमेटी की सदस्य थी. उस पर चार लाख रुपये का इनाम रखा गया था. पुलिस पर हमला और आम लोगों की हत्या जैसे अनेक संगीन मामले उस पर दर्ज हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार, 15 वर्ष की आयु में तुलसी माओवादी संगठन में 2010 में शामिल हुई थी. माओवादी संगठन में शामिल होने के बाद उसे मिलिटरी प्रशिक्षण दिया गया था. उसे राइफल चलाने का प्रशिक्षण दिये जाने के साथ-साथ अन्य आवश्यक प्रशिक्षण भी दिया गया था. उसके बाद से ही वह अनेक हिंसक वारदातों में शामिल थी. वर्तमान में वह नारायणपाटना एरिया कमेटी की सदस्य के रुप में कार्य कर रही थी. आरक्षी अधीक्षक मुकेश कुमार वामो ने बताया कि पुलिस पर गोली चलाना, आम लोगों की हत्या करना, सड़क अवरोध करना, वाहनों में आग लगाना जैसे 20 संगीन मामले उन पर दर्ज हैं. तुलसी ने इस अवसर पर कहा कि माओवादियों के प्रति उनके मन में वितृष्णा का भाव आ जाने के कारण आत्मसमर्पण करने का मन मनाया. दुनिया में समानता की बात करने वाले माओवादी संगठन में ही समानता नहीं है. माओवादी गरीब लोगों को परेशान कर रहे हैं. विकास कार्यों को बाधित करना उनका मूल उद्देश्य है. साथ ही छत्तीसगढ़ व आंध्र प्रदेश के माओवादी कैडर ओडिशा के कैडरों के प्रति बदसलुकी करते हैं. यही कारण है कि उन्होंने माओवादी संगठन छोड़ा है. आरक्षी अधीक्षक वामो ने बताया कि उनकी वर्तमान आयु 25 साल है तथा सरकार की योजना के अनुसार उन्हें रिहैबिलिटेट किया जाएगा.