-
खाद्य सुरक्षा योजना में शामिल परिवारों को मिलेगा एक हजार रुपये
-
22 लाख निर्माण श्रमिकों को मिलेगा 15 सौ रुपये की सहायता
भुवनेश्वर. कोरोना के मुकाबले के लिए राज्य की गरीब जनता के लिए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 22 सौ करोड़ रुपये का विशेष पैकेज की घोषणा की है. इस संबंध में घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि खाद्य सुरक्षा योजना में समस्त लाभार्थियों को तीन माह का अग्रिम राशन प्रदान करने के लिए पहले ही घोषणा की गई है. इस योजना में शामिल राज्य के 94 लाख परिवारों को राज्य सरकार एक–एक हजार रुपये की राशि प्रदान की जाएगी. इसमें 940 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसी तरह विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजना में 48 लाख लाभार्थियों को 4 माह का भत्ता अग्रिम दिया जाएगा. इसमें 932 करोड़ रुपये खर्च आयेंगे. इसी तरह 22 लाख निर्माण श्रमिकों को 15 सौ रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी. इसमें 330 करोड़ रुपये खर्च आयेंगे. उन्होंने फिर से लोगों से अपील की कि वह कोरोना के कारण बाहर न निकलें और घर मे रहें.