-
सभी कर्मचारियों को होम क्वेरंटाइन में रहने को कहा गया
-
लोकसेवा भवन के कंवेंशन हाल में होगी विधानसभा की बैठक – विधानसभा अध्यक्ष
भुवनेश्वर. शुक्रवार रात को कोरोना पाजिटिव पाये गये व्यक्ति का संपर्क विधानसभा के एक कर्मचारी के साथ आया है. इस कारण विधानसभा के समस्त कर्मचारियों को होम क्वारेंटाइन में रहने के लिए निर्देश दिया गया है. विधानसभा अध्यक्ष सूर्य नारायण पात्र ने अपने आवास में पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आगामी 30 को इस कारण विधानसभा की बैठक विधानसभा में होने के बजाय लोकसेवा भवन के कंवेंशन हाल में होगी. पात्र ने बताया कि 31 मार्च के बदले 30 मार्च को फाइनेंस बिल विधानसभा के लिए आनी थी, लेकिन शुक्रवार रात को इस बात की जानकारी मिली है कि कोरोना पीड़ित व्यक्ति का संपर्क विधानसभा के एक कर्मचारी के साथ आया था. इसे ध्यान में रखकर उन्होंने विधानसभा के कर्मचारियों को होम क्वारेंटाइन में रहना होगा. इसी तरह विधानसभा भवन को संक्रमण मुक्त करना होगा. ऐसे में विधानसभा की बैठक लोकसेवा भवन के कंवेंशन हाल में होगा. उन्होंने कहा कि इस बैठक के दौरान एक विधायक दूसरे विधायक के बीच में बैठने में अंतर दो मीटर का होगा. इस कारण राजनीतिक दलों के नेताओं के उनके पार्टी के 30 प्रतिशत विधायक लाने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि साथ ही जिलाधिकारी व आरक्षी अधीक्षकों को इस बात के निर्देश दिया गया है कि वे सड़क पर उन्हें न रोकों तथा आने दें.