-
सांसद अपराजिता षाड़ंगी की शिकायत पर केन्द्र सरकार ने राज्य के मुख्य सचिव को लिखा पत्र
-
उल्लंघन के प्रमाण मिलने पर आवश्यकीय कार्रवाई करने को कहा
इण्डो एशियन टाइम्स, भुवनेश्वर।
केन्द्र सरकार ने राज्य के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी वीके पांडियन के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिया है। केन्द्रीय कार्मिक व प्रशिक्षण विभाग के सचिव ने राज्य के मुख्य सचिव प्रदीप जेना को इस संबंधी पत्र लिखा है। भुवनेश्वर से सांसद अपराजिता षाड़ंगी व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल ने गत 24 जनवरी को शिकायत की थी, जिसके आधार पर केन्द्र सरकार ने राज्य के मुख्य सचिव को पत्र लिखा है।
भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता तथा भुवनेश्वर से सांसद अपराजिता षाड़ंगी ने ट्वीट कर केन्द्र सरकार के इस पत्र का खुलासा किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि ओडिशा कैडर के एक भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकार द्वारा सर्विस कैडर रुल के खुलम-खुला उल्लंघन को केन्द्र सरकार ने गंभीरता से लिया है। राज्य सरकार ने इस कैडर के कंट्रोलिंग अधिकारी होने के कारण उल्लंघन के प्रमाण मिलने के आधार पर आवश्यकीय कार्रवाई करने के लिए मुख्य सचिव से कहा गया है। अपराजिता ने कहा कि हम आशा करते हैं कानून अपना काम करेगा।