-
केन्द्रीय मंत्री षड़ंगी ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को लिखा पत्र
भुवनेश्वर. केन्द्रीय मंत्री प्रताप षड़ंगी ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से पूरे देश में लाकडाउन के कारण देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे ओडिशा के छात्र-छात्रा, तीर्थयात्री, मजदूर, व्यवसायियों के लिए एक हेल्पलाइन शुरू करने का अनुरोध किया है. षड़ंगी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इस संबंध में अनुरोध किया है. इस पत्र में षड़ंगी ने राज्य में कोरोना वायरस को रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा उठाये गये कदमों को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि पूरे देश में 21 दिनों तक लाकडाउन की घोषणा की गई है, लेकिन प्रदेश अनेक लोग देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे हुए हैं. इसमें छात्र-छात्रा, तीर्थयात्री, मजदूर, व्यवसायी व अन्य लोग शामिल हैं. ऐसे लोगों के साथ संपर्क कर उनकी सहायता करने के लिए एक हेल्पलाइन शुरू करने के लिए षड़ंगी ने इस पत्र में अनुरोध किया है. साथ ही उन्होंने आग्रह किया है कि राज्य के मुख्य सचिव को परामर्श दें, ताकि वह विभिन्न राज्यों के मुख्य सचिवों से संपर्क में रहें, ताकि फंसे हुए ओडिशा के लोगों को सहायता प्राप्त हो सके.