इण्डो एशियन टाइम्स, भुवनेश्वर।
उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उत्तरी ओडिशा तथा पश्चिम बंगाल तट पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन गया है। यह जानकारी आज रविवार को भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने देते हुए कहा कि निम्न दबाव का क्षेत्र कल के चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव में बना है। इससे पहले, आईएमडी ने आज अगले तीन घंटों में ओडिशा के कई हिस्सों में तूफान और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था।
नवीनतम बुलेटिन के अनुसार, ढेंकनाल, अनुगूल, बालेश्वर, कटक, खुर्दा (भुवनेश्वर सहित), जगतसिंहपुर, केंद्रापड़ा, संबलपुर, झारसुगुड़ा, बरगढ़, सोनपुर, नुआपड़ा और बलांगीर जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है।