-
डाक्टर व अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ बदसलुकी करने पर होगी कार्रवाई- नवीन
भुवनेश्वर. कोरोना मुकाबले में विशेष भूमिका निभाने वाले डाक्टर व स्वास्थ्य कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार को एक बड़ी घोषणा की है. उन्होंने राज्य के समस्त डाक्टर, नर्स व स्वास्थ्य कर्मचारियों को चार माह का वेतन अग्रिम देने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि अप्रैल, मई, जून व जुलाई माह का वेतन उन्हें अप्रैल माह में मिलेगा.
साथ ही उन्होंने दिन रात काम करने के कारण स्वास्थ्य कर्मचारियों की प्रशंसा की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आप लोगों की सेवा व निष्ठा के साथ काम करने की कोई तुलना नहीं है. हम लोग आप लोगों के साथ हैं. आप अपना सेवा जारी रखें. इसी तरह मुख्यमंत्री ने डाक्टरों के प्रति बदसलुकी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि डाक्टर व अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों के कार्य में कोई भी बाधा न डालें. जो उनके साथ बदसलुकी कर रहे हैं, उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा.
बीजद सांसद ने तीन माह का वेतन दिया कोरोना कोष में
बीजू जनता दल के सांसद डा सस्मित पात्र ने उनके तीन माह के वेतन को मुख्यमंत्री राहत कोष (कोविद-19 कोष) में प्रदान किया है. आनलाइन ट्रैंजेक्सन के जरिये उन्होंने यह राशि प्रदान की है.