भुवनेश्वर. कोराना को नियंत्रण करने के लिए राज्य के 30 जिलों को 44.50 करोड़ रुपये रेडक्रास कोष में प्रदान किया गया है. राज्य सरकार के प्रवक्ता सुब्रत बाग्ची ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि गंजाम व मालकानगिरि जिले को तीन–तीन करोड़ रुपये, बालेश्वर, बरगढ़, बलांगीर, कटक, कलाहांडी, केन्द्रापड़ा, केन्दुझर, खुर्दा, नयागढ़, पुरी व संबलपुर जिले के दो–दो करोड़ रुपये, अनुगूल, भद्रक, बौद्ध, ढेंकानाल, गजपति, जगतसिंहपुर, जाजपुर, झारसुगुड़ा, कंधमाल, कोरापुट, मयूरभंज, नुआपड़ा, नवरंगपुर, रायगड़ा, सुवर्णपुर व सुंदरगढ़ जिले को एक–एक करोड़ रुपये तथा देवगढ़ जिले को 50 लाख रुपये प्रदान किये गये हैं.