Home / Odisha / कोराना पर नियंत्रण करने के लिए 30 जिलों को मिले 44.50 करोड़ रुपये

कोराना पर नियंत्रण करने के लिए 30 जिलों को मिले 44.50 करोड़ रुपये

भुवनेश्वर. कोराना को नियंत्रण करने के लिए राज्य के 30 जिलों को 44.50 करोड़ रुपये रेडक्रास कोष में प्रदान किया गया है. राज्य सरकार के प्रवक्ता सुब्रत बाग्ची ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि गंजाम व मालकानगिरि जिले को तीन–तीन करोड़ रुपये, बालेश्वर, बरगढ़, बलांगीर, कटक, कलाहांडी, केन्द्रापड़ा, केन्दुझर, खुर्दा, नयागढ़, पुरी व संबलपुर जिले के दो–दो करोड़ रुपये, अनुगूल, भद्रक, बौद्ध, ढेंकानाल, गजपति, जगतसिंहपुर, जाजपुर, झारसुगुड़ा, कंधमाल, कोरापुट, मयूरभंज, नुआपड़ा, नवरंगपुर, रायगड़ा, सुवर्णपुर व सुंदरगढ़ जिले को एक–एक करोड़ रुपये तथा देवगढ़ जिले को 50 लाख रुपये प्रदान किये गये हैं.

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

कटक में बीजद की युवा इकाइयों के गठन पर घमासान

    युवा व छात्र संगठनों की नई नियुक्तियों से पार्टी में उभरा असंतोष   …