-
शहर में फंसे लोगों के बीच भोजन का वितरण किया
संबलपुर. कोरोना वायरस को लेकर फिलहाल पूरे संबलपुर शहर में से एक अजीब सा वातावरण बना हुआ है। कभी शोर-शराबों से सरोबार रहनेवाले संबलपुर शहर में आज पेन ड्रॉप साइलेंश बना हुआ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के अनुरोध पर लोगों ने स्वयं को अपने घरों पर क्वारेंटाइन कर लिया है। शहर में एक भी वाहन नहीं चल रहा है।
अत्यावश्यक सामग्रियों को छोडक़र सभी दुकान एवं बाजारों में तालाबंदी है। ऐसे में कुछ लोग जो बाहर से आए हुए हैं, उन्हें अपनी घर वापसी में भारी परेशानी हो रही है। जब अनामिका क्लब के सदस्यों को इस बात की खबर लगी तो उन्होंने अंईठापाली थाना में शिविर लगाकर उन जरूरत मंदों की पेट की भूख मिटाने का काम आरंभ किया। जिसके बाद प्रशासन के सहयोग पर विशेष वाहन की व्यवस्था की गई और उन्हें अनुगुल एवं कटक आदि जगहों के लिए रवाना किया गया। अनामिका क्लब के अलावा सामाजिक संगठन स्वैच्छा के सदस्य भी शहर में फंसे लोगों की हरसंभव सेवा करते देखे जा रहे हैं। अनामिका क्लब एवं स्वैच्छा के सदस्यों ने बताया कि जबतक शहर में लॉक डाउन जारी रहेगा, उनका यह प्रयास भी निरंतर जारी रहेगा।