-
लोगों से घरों में रहने का किया आह्वान
भुवनेश्वर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पूरे देश को 21 दिनों तक लाकडाउन किये जाने की घोषणा के बाद सब लोगों को अपनो घरों में रहने के लिए की गयी अपील में सहयोग करने के लिए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने राज्य की जनता से अनुरोध किया है. मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया में अपने एकाउंट पर प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्र के नाम संदेश के वीडियो का साझा करते हुए लिखा है कि कोरोना पूरे विश्व में फैल रहा है. इसलिए संकट की इस घड़ी में हमें एक देश के रुप में एकजुट होने के साथ-साथ प्रधानमंत्री द्वारा की गयी अपील में सहयोग देना चाहिए.
केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने ट्विट कर कहा है कि कोरोना वायरस से मुकाबले के लिए प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लाकडाउन किये जाने के साथ-साथ सबको अपने घरों में रहने के लिए जो अपील की है उसका लोग पालन करें. प्रधान ने कहा है कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई को जीतने में देश की जनता का सबसे बड़ा योगदार रहेगा. भारत के लोगों को इस महामारी से बचाने व संक्रमण के विस्तार को रोकने के लिए लोगों को घरों में रहने की आवश्यकता है.