कटक। बालेश्वर जिले के बाहनगा में हुई ट्रेन दुर्घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 292 हो गई है। यहां के एससीबी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के सेंट्रल आईसीयू में इलाज करा रहे पश्चिम बंगाल के एक व्यक्ति की रविवार को मौत हो गई। मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना निवासी पलटू नस्कर के रूप में हुई है।
2 जून को बालेश्वर के बाहनगा बाजार में हुए ट्रिपल ट्रेन हादसे में घायल पलटू को गंभीर हालत में यहां भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान आज उन्होंने अंतिम सांस ली।
इसके साथ ही एससीबी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में मरने वालों की संख्या चार हो गई है। अब तक ट्रेन दुर्घटना में घायल हुए कुल 45 लोगों का यहां इलाज चल रहा है।
बिहार के एक व्यक्ति ने कल दम तोड़ दिया था। इधर, एम्स, भुवनेश्वर के अधिकारियों ने केंद्रीय फोरेंसिक प्रयोगशाला को पत्र लिखकर 15 से 17 शवों की डीएनए रिपोर्ट जल्द से जल्द भेजने का अनुरोध किया है, क्योंकि उनके एक से अधिक दावेदार हैं।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
