भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने राज्य में भीषण गर्मी और उमस भरे मौसम के मद्देनजर स्कूलों की गर्मी छुट्टी बढ़ा दी है। एक अधिकारी ने कल शुक्रवार को बताया कि राज्य के सरकारी और निजी स्कूल अब 19 जून की जगह 21 जून को खुलेंगे। एक आधिकारिक पत्र के मुताबिक, सरकार ने गहन विचार-विमर्श के बाद विद्यालय एवं जन शिक्षा विभाग के तहत आने वाले स्कूलों को 21 जून 2023 से खोलने का फैसला लिया है।
मौसम विभाग के मुताबिक, ओडिशा इस समय भीषण गर्मी की चपेट में है।