Sat. Apr 19th, 2025

कटक। ओडिशा के बालेश्वर जिले में बाहनगा में हुई रेल दुर्घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 291 हो गई है। बिहार के और एक घायल यात्री की शनिवार को यहां एससीबी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मृत्यु हो गई है। अस्पताल सूत्रों ने कहा कि यात्री की पहचान बिहार के भागलपुर जिले के रोशनपुर निवासी साहिल मंसूर (32) के रूप में की गई है। सूत्रों ने कहा कि ट्रॉमा केयर के गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में उसका इलाज चल रहा था। मरीज गुर्दे से जुड़ी बीमारी से भी पीड़ित था और उसका डायलिसिस भी चल रहा था। एससीबी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सुधांशु शेखर मिश्र ने कहा कि मरीज की मौत दिल का दौरा पड़ने के कारण हुई। उन्होंने बताया कि मंसूर को आंतरिक और बाहरी दोनों तरह की कई चोटें थीं और गुर्दे की समस्या भी थी। एससीबी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आईसीयू में भर्ती 13 मरीजों में से दो से तीन व्यक्तियों की हालत गंभीर बनी हुई है।

Share this news