-
19 को ग्रिडको कार्यालय का घेराव करेगी कांग्रेस
-
आन्दोलन को सफल बनाने के लिए शरत पटनायक ने की अपील
भुवनेश्वर। राज्य में भीषण गर्मी के बीच लगातार बिजली काटे जाने के कारण जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। राज्य सरकार ने अनवरत बिजली प्रदान करने का जो आश्वासन दिया था, उसमें वह विफल हो गयी है। लोगों को इससे निजात दिलाने के लिए कांग्रेस ने आगामी सोमवार को ग्रिडको कार्यालयों के सामने विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय किया है।
ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शरत पटनायक ने कहा कि भीषण गर्मी के कारण लोग परेशान हैं, लेकिन बिजली काटी जा रही है। लो वोलटेज के कारण लोग परेशान हैं। राज्य के ऊर्जा मंत्री ने स्वयं स्वीकार किया है कि बिजली की अवसंरचना में कमी के कारण लोगों को बिजली नहीं मिल रही है। इसलिए लोगों को निरंतन बिजली प्रदान करने तथा बिजली की कीमतों को कम करने की मांगों क लेकर आगामी सोमवार को राज्यभर के ग्रिडको कार्यालयों में पार्टी के नेता व कार्यकर्ता धरना देंगे। उन्होंने इसमें सभी को सहयोग कर आंदोलन को सफल बनाने की अपील की है।