भुवनेश्वर। ओडिशा में अधिकांश लोग कृषि पर निर्भर करते हैं, लेकिन यहां की बीजद सरकार किसानों को बार-बार धोखा दे रही है। केन्द्र में नरेन्द्र मोदी की सरकार धान के लिए प्रति क्विंटल पहले 2040 रुपये प्रदान करती थी, जिसे अब 2183 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है। लेकिन यहां नवीन सरकार किसानों को उनका अधिकार प्रदान नहीं कर रही है। धान की खरीद की पूरी प्रक्रिया को नवीन पटनायक सरकार ने मिलर के हाथों में सौंप रखा है। ओडिशा में धान की खरीद की प्रक्रिया में करोड़ों का केन्द्रीय अनुदान की लूट हो रही है। इसमें बीजद के नेता मंत्री विधायक शामिल हैं। भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव बाबू भाई जेबालिया ने पार्टी कार्य़ालय में एक पत्रकार सम्मेलन में ये बातें कहीं।
पार्टी के महा जनसंपर्क अभियान कार्यक्रम में शामिल होने ओडिशा पहुंचे जेबालिया ने कतहा कि नवीन सरकार ने चुनाव से पूर्व कालिया योजना में किसानों को प्रति वर्ष दस हजार रुपये की राशि देने का आश्वासन दिया था। लेकिन चुनाव समाप्त होने के बाद किसानों को दस हजार के बजाय 4 हजार की राशि प्रदान की। यह मुख्यमंत्री का किसानों के प्रति बड़ा धोखा है। गत 4 सालों में प्रत्येक किसान परिवारों को 24 हजार रुपये की राशि मिलनी थी। अब नवीन पटनायक सरकार को बताना चाहिए कि ये 24 हजार रुपये की राशि किसानों को कब देने वाले हैं।