साभार-शैलेश कुमार वर्मा
कटक. लाकडाउन के दूसरे दिन भी कटक की प्रायः सभी दुकानें पूर्ण रूप से बंद नजर आईं. कटक के जितने भी व्यापारिक संस्थान, उद्योग नगरी, होलसेल मार्केट, लाकडाउन के दूसरे दिन भी लोगों के समर्थन से पूरा कटक शहर बंद नजर आया. गौरतलब है कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की जागरूकता के कारण कोरोना वायरस से बचने के लिए पूरे राज्य में लॉकडाउन कर दिया गया है.
इस दौरान कटक शहर के व्यापारिक लोगों ने केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के आदेशों का पालन करते हुए कोरोना वायरस से बचने के लिए सभी अपने-अपने संस्थान एवं दुकानें बंद रखी. कहीं भी किसी प्रकार की दुकानें खुली हुई नजर नहीं आई. जरूरतमंद की दुकानें ही खुली हुई नजर आईं, जिसमें खाद्य सामग्री, सब्जी, फल, अंडे, मांस, मछली, चिकेन आदि की दुकानें खुली रहीं. साथ ही बैंक, पेट्रोल पंप, दवाई की दुकान, एटीएम, पुलिस, दमकल वाहिनी सेवा, पेयजल एवं बिजली सेवा पूर्ण रूप से चालू रही.
कोरोना वायरस से बचने के लिए राज्य सरकार जनता से बार-बार निवेदन कर रही है कि वह अपने घर में रहे और जरूरत ना हो तो कदापि बाजार में ना निकलें. अभी समय है कोरोना वायरस से बचने के लिए. हम सभी तैयार हैं. राज्य सरकार ने जागरूकता एवं सतर्कता फैलाते हुए कहा कि परिवार सहित अपने घर में ही रहें.