-
आयोजित हो रही है तीन दिवसीय श्रद्धांजलि सभा
-
कई लोगों ने 10वें दिन की कर्मकांड के अनुसार सिर मुंडवाया
-
11वें दिन होगा विश्व शांति महायज्ञ, अष्टप्रहरी नाम संकीर्तन और अखंड गायत्री मंत्र
-
12वें दिन सत्संग और निकलेगा कैंडल मार्च
बालेश्वर। ओडिशा के बालेश्वर जिले के बाहनगा में भीषण रेल हादसे में मारे गए 288 लोगों की आत्मा की शांति के लिए तीन दिवसीय श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जा रही है। इस सभा में आज रविवार को कई लोगों ने 10वें दिन के कर्मकांड के अनुसार अपने-अपने सिर मुंडवाया तथा श्रद्धांजलि की।
बाहनगा हाई स्कूल के पास आयोजित तीन दिवसीय श्रद्धांजलि सभा में रविवार को सैकड़ों लोग एकत्रित हुए थे और हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार 10वें दिन का कर्मकांड किया गया, जिसमें सामूहिक मुंडन शामिल था।
हादसे के 11वें दिन सोमवार को विश्व शांति महायज्ञ, अष्टप्रहरी नाम संकीर्तन और अखंड गायत्री मंत्र और 12वें दिन मंगलवार को सत्संग और कैंडल मार्च निकाला जाएगा।