भुवनेश्वर- शहरी विकास व विधि मंत्री प्रताप जेना के विधानसभा क्षेत्र माहांगा में प्रधानमंत्री आवास योजना में सर्वाधिक घोटाला हुआ है। इस घोटाले में मांहांगा में कार्य करने वाले पूर्व प्रखंड विकास अधिकारी सुवोध आचार्य का सर्वाधिक हाथ है । वर्तमान में वहीं सरकारी अधिकारी सुवोध आचार्य को मंत्री श्री जेना के ओएसडी (ओफिसर आन स्पेशल ड्यूटी) के रुप में नियुक्ति देकर नवीन सरकार ने पूरे राज्य में आवास घोटाले को व्यापक पैमाने पर करने की तैयारी कर ली है। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष समीर मोहंती ने पार्टी कार्यालय में यह बात कही। उन्होंने कहा कि माहांगा में आवास घोटाले में स्थानीय विधायक प्रताप जेना जिम्मेदार हैं । साथ ही इस घोटाले में उनका सेनापति रहे तथा वहां प्रखंड विकास अधिकारी के रुप में कार्य करने वाले सुवोध आचार्य थे। सुवोध को इस कार्य को लिए पदोन्नत कर मंत्री श्री जेना के ओएस़डी बनाया जाना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक हमेशा पांच टी की बात करते हैं, लेकिन इस मामले में फाइव टी कहां चला गया। मुख्यमंत्री का ट्रैनसपरेंसी का मुद्दा कहां गया। उन्होंने कहा कि आवास घोटाले में शामिल भ्रष्ट सरकारी अधिकारी को तुरंत मंत्री के ओएसडी के पद से हटाया जाए। उन्होंने कहा कि माहांगा में आवास महा घोटाले में योग्य लोगों को आवास देने के बजाय पार्टी के कार्यकर्ता व अयोग्य हिताधिकारियों को सरकारी पैसे से आवास योजना का लाभ दिया गया है। इस मामले में मंत्री दोषी हैं तथा उनके इस गलत काम को करने वाले अधिकारी सुवोध को और शक्तिशाली बनाने का प्रयास किया जा रहा है जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है।
Home / Odisha / आवास घोटाले के भ्रष्टाचार के सहयोगी अधिकारी को ओएसडी बनाया जाना दुर्भाग्यपूर्ण – भाजपा
Check Also
स्थापना दिवस पर नवीन पटनायक ने अमित शाह पर साधा निशाना
आंबेडकर पर शाह का बयान ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’ : नवीन पटनायक एक देश एक चुनाव पर …