-
मंडप की जगह थाने पहुंचे दूल्हेराजा
भुवनेश्वर. सरकार के नियमों का उल्लंघन करना एक दूल्हे को महंगा पड़ गया. मंडप की जगह वे थाने पहुंच गये.
कोरोना वायरस को नियंत्रित करने करने के लिए सरकार ने सामाजिक दूरी को बनाए रखने के लिए घर के अंदर रहने को कह रही है. इसके लिए पूरे राज्य में लाकडाउन घोषित कर दिया गया है, लेकिन कुछ लोग नियमों का उल्लंघर कर रहे हैं. ऐसी ही एक घटना कंधमाल जिले के फुलबानी में देखने को मिली. यहां शादी की पार्टी आयोजित करने के लिए एक दूल्हे को गिरफ्तार किया गया है. कंधमाल जिले में फ़िरिंगिया थानांतर्गत नुआपड़ा गांव का परमेश्वर नामक युवक को स्थानीय पुलिस ने कोरोना को लेकर तय नियमों की धज्जियां उड़ाने के नाम पर गिरफ्तार कर लिया गया है. सूत्रों ने बताया कि लगभग 60 से 80 लोग विवाह समारोह में शामिल होने आए थे, जो सीआरपीसी की धारा-144 के तहत जिला मजिस्ट्रेट के आदेश का उल्लंघन है. इस तरह से नियमों की धज्जियां उड़ाने के लिए दूल्हे को गिरफ्तार किया गया है.
एक अन्य मामले में गोछपड़ा जीपी खजुरिगांव के दूल्हा बीजू कनहर और उसके भाई को विवाह समारोह से गिरफ्तार किया गया है. राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए आदेशों की अवहेलना के लिए दोनों को गिरफ्तार किया है.