
संबलपुर। कोराना वायरस की भयावता को देखते हुए गोलबाजार सब्जी मार्केट को सुव्यस्थित कर दिया गया है। गोलबाजार तथा इसके आसपास के इलाकों में दोपहिया एवं चार पहिया वाहनों पर पाबंदी लगा दी गई है। सब्जी विक्रेता को एक निर्धारित दूरी बनाकर बैठनें की हिदायत दी गई है। नगर निगम एवं पुलिस के अधिकारी गोलबाजार मेंं लोगों की ज्यादा भीड़ न हो, इसकी निगरानी कर रहे हैं। पुलिस एवं प्रशासन के इस प्रयास से मंगलवार को गोलबाजार में सब्जी खरीदने पहुंचने लोगों ने काफी सहजता से खरीददारी किया और अपने घर की ओर रवाना हुए।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
