संबलपुर। वन विभाग की विशेष टीम ने नाकटीदेउल ब्लॉक के जामजूरी पंचायत के सरपंच अजित प्रधान के घर छापा मारकर लाखों रूपए की सागवान पट्टा बरामद किया है। बताया जाता है कि सरपंच के घर में सागवान पट्टा अवैध रूप से रखा गया था। वन अधिकारियों ने सरपंच के खिलाफ अपराध कायम किया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
