संबलपुर। वन विभाग की विशेष टीम ने नाकटीदेउल ब्लॉक के जामजूरी पंचायत के सरपंच अजित प्रधान के घर छापा मारकर लाखों रूपए की सागवान पट्टा बरामद किया है। बताया जाता है कि सरपंच के घर में सागवान पट्टा अवैध रूप से रखा गया था। वन अधिकारियों ने सरपंच के खिलाफ अपराध कायम किया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Check Also
आदर्श स्वयंसेवक थे शिवराम महापात्र : डा मोहन भागवत
भुवनेश्वर। शिवराम महापात्र शांत स्वभाव, काफी सरल और मृदु भाषी थे, लेकिन उनमें प्रचंड शक्ति …