संबलपुर। बुर्ला के शांतिनगर के एक मकान में सेंध लगाए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मकान मालिक नर्मदा पटेल ने इस सिलसिले में बुर्ला थाना में प्रकरण दर्ज कराया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार नर्मदा पटेल अपने परिवार के साथ व्यक्तिगत काम से बाहर गए हुए थे। इस दौरान कुछ लोगों ने उनके घर में सेंध लगाया और नगदी, स्कूटी, ग्राइंडर एवं गैस सिलेंडर लेकर फरार हो गए। जब नर्मदा वापस लौटे तो यह दृश्य देखकर चौंक गए। उन्होंने तत्काल बुर्ला थाना पहुंचकर मामला दर्ज करा दिया है। बुर्ला पुलिस का कहना है कि मामले की सिरे से जांच की जा रही है। आरोपियों की पहचान कर ली गई है, बहुत जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
