ब्रह्मपुर. सरकार द्वारा बार-बार जागरुकता फैलाने के बाद भी राज्य में कोरोनो वायरस के बारे में गलत सूचना फैलाने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. राज्यभर में पुलिस इस तरह के मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए लोगों को गिरफ्तार कर रही है. इसी तरह गंजाम जिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की पहचान बड़अर्ज्यपली के रहने वाले आर्या के रूप में हुई है. पुलिस सूत्रों के अनुसार,उसने व्हाट्सएप पर एक फर्जी संदेश साझा किया था कि छत्रपुर क्षेत्र का एक व्यक्ति कोरोनो वायरस से प्रभावित है और वह सरकार से छुपकर छत्रपुर आ गया है. राज्य सरकार ने कोरोनो वायरस प्रकोप के मद्देनजर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दी है. अफवाहों के कारण लोगों में डर का माहौल छा गया है. सराकर बार-बार लोगों से अपील कर रही है कि वायरस से डरे नहीं, बल्कि इसका सामना करने के लिए स्वच्छता बानाए रखें और भीड़ में न जायें.
Check Also
ओडिशा में डिप्रेशन के कारण बारिश जारी
सरकार ने धान फसल के नुकसान पर मुआवजे का आश्वासन दिया भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी …