भवानीपटना. सोमवार रात कलाहांडी जिले के भवानीपटना के कडुआपदर गांव में एक ट्रैक्टर के पलट जाने से चार लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. मृतकों की पहचान भवानीपटना प्रखंड के लबनेश्वर गांव के निवासी गायत्री माझी, साइबनी माझी, उर्मी माझी और मानस माझी के रूप में की गई है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मजदूर सागड़ा गांव से ट्रैक्टर में बैठकर अपने गांव लौट रहे थे. हादसा रात करीब आठ बजे हुआ. चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया. इसके तुरंत बाद ड्राइवर घटनास्थल से भाग गया. इस दुघर्टना में दो मजदूर ट्रैक्टर के पहियों के नीचे आ गये, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं छह अन्य को भवानीपटना के जिला मुख्यालय अस्पताल (डीएचएच) में ले जाया गया, जहां दो अन्य की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं घटना की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शूरू की. पुलिस ने कहा कि चालक की तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा.
Check Also
प्रोफेसर पर प्लस-3 की छात्रा से दुष्कर्म के प्रयास का आरोप
न्याय की मांग को लेकर कॉलेज परिसर में प्रदर्शन जारी प्राध्यापक के खिलाफ शिकायत दर्ज, …