-
इस साल मुख्यमंत्री राहत कोष से 10 लाख रुपये की सहायता की घोषणा
-
मालकानगिरि जिले के गरीब व जनजातीय लोग होंगे लाभान्वित
भुवनेश्वर। आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में ओडिशा सरकार द्वारा खोले गये मरीज सहायता केन्द्र की अवधि को और एक साल यानी 2023-24 वर्ष के लिए बढ़ा दिया है। इसके लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष से 10 लाख रुपये की राशि की सहायता प्रदान की गई है। इस संबंधी प्रस्ताव को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अनुमोदन कर दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि इससे मालकानगिरि से विशाखापट्टनम जा रहे गरीब व जनजाति वर्ग के लोगों को चिकित्सा के क्षेत्र में मिल रही सुविधाएं बरकरार रहेंगी।
उल्लेखनीय है कि विशाखापट्टनम में राज्य सरकार ने 2016 से एक मरीज सहायता केन्द्र की स्थापना की है। मालकानगिरि में अच्छी चिकित्सा सुविधा न होने तथा पास में विशाखापट्टनम होने के कारण जिले के मरीज चिकित्सा के लिए वहां जाते हैं। इस मरीज सहायता केन्द्र में उन्हें ठहरने व भोजन की व्यवस्था उपलब्ध कराया जा रहा है। साल 2016 से 2022 तक इस सहायता केन्द्र को मुख्यमंत्री के राहत कोष से 55 लाख रुपये की राशि प्रदान की गई है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
