भुवनेश्वर। मारवाड़ी महिला समिति, भुवनेश्वर के तत्वावधान में स्थानीय श्रीराम मंदिर में 3 जून से देवी भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। यह कथा 3 जून से आरंभ होकर 11 जून तक चलेगी। 3 जून को सुबह कलश यात्रा निकाली जाएगी। प्रतिदिन कथा शाम 3:00 बजे से आरंभ होगी। इस कथा में व्यासजी महाराज कोलकाता से श्रीकांत शर्मा जी हैं। प्रतिदिन माता के बारे में ज्ञान प्राप्ति होगी। इस दौरान चुनरी उत्सव, चूड़ी उत्सव, सिंदूर उत्सव सभी कथा के भाग रहेंगे एवं 11 जून को हवन पूर्णाहुति होगी तथा इस दौरान प्रसाद की व्यवस्था होगी।
Check Also
केन्दुझर में नया स्टील प्लांट स्थापित करने के लिए जल्द होगा करार : मुख्यमंत्री
कहा – केन्दुझर का विकास राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री …