Home / Odisha / ओडिशा में 12वीं के विज्ञान व कॉमर्स के परिणाम घोषित
IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

ओडिशा में 12वीं के विज्ञान व कॉमर्स के परिणाम घोषित

  • साइंस स्ट्रीम में कुल पास प्रतिशत 84.93 रहा

  • कॉमर्स स्ट्रीम में 81.12 फीसदी छात्र हुए उत्तीर्ण

  • दोनों में नयागढ़ जिला का शानदार प्रदर्शन

भुवनेश्वर। ओडिशा में काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (सीएचएसई) द्वारा आयोजित साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के प्लस-टू परीक्षा-2023 के नतीजे आज घोषित कर दिए गए।

साइंस स्ट्रीम में कुल पास प्रतिशत 84.93 और कॉमर्स स्ट्रीम का पास प्रतिशत 81.12 रहा है। छात्र अपना रिजल्ट वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। आज बुधवार को भुवनेश्वर के परिषद के मुख्यालय में राज्य के जनशिक्षा मंत्री सुदाम मरांडी व व सचिव अश्वथी ने परीक्षा परिणाम पुस्तिका का विमोचन किया।

बताया गया है कि विज्ञान में कुल 92950 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा थी, जिसमें से 78938 परीक्षार्थी पास हुए। उत्तीर्ण लड़कों की संख्या 42121 तथा उत्तीर्ण लड़कियों की संख्या 36817 है।

प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण छात्रों की संख्या 39573, द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण छात्रों की संख्या 24257 तथा तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण छात्रों की संख्या 14852 है।

291 उच्च माध्यमिक विद्यालयों ने 100% परिणाम किया है। शून्य परिणाम वाले उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों की संख्या 2 है।

बताया गया है कि नयागढ़ का परिणाम सबसे बेहतर रहा है। यहां पास दर 96.41 फीसदी रही है। इसके बाद सबसे कम पास प्रतिशत वाला जिला गजपति रहा है। इस जिले में 61.55 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए हैं।

कॉमर्स में 24082 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से उत्तीर्ण उम्मीदवारों की संख्या 19536 है। इसमें उत्तीर्ण लड़कों की संख्या 12121 तथा उत्तीर्ण लड़कियों की संख्या 7415 है।

प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण छात्रों की संख्या 7410, द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण छात्रों की संख्या 4543 तथा तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण छात्रों की संख्या 7492 रही है। 94 विद्यालयों के रिजल्ट 100 फीसदी हुए हैं। शून्य परिणाम वाले उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों की संख्या नगण्य है।

कॉमर्स में भी नयागढ़ जिला शीर्ष पर रहा है। इस जिले में 93.9 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। कॉमर्स में सबसे कम पास प्रतिशत वाला जिला बौध है, जहां 55.55 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। बताया गया है कि आर्ट्स और वोकेशनल स्ट्रीम के परिणाम बाद की तारीख में प्रकाशित किए जाएंगे।

इस वर्ष लगभग 3.5 लाख छात्रों ने विभिन्न स्ट्रीम के तहत परीक्षा दी थी। सीएचएसई ने 10 अप्रैल को उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू किया था। उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की प्रक्रिया 65 ऑफलाइन मूल्यांकन केंद्रों और 39 ऑनलाइन मूल्यांकन केंद्रों पर हुई।

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

निवेशकों से ओडिशा में निवेश करने का आह्वान

भुवनेश्वर। ओडिशा के उद्योग मंत्री संपद चंद्र स्वाईं ने कहा कि हमने निवेश प्रक्रिया को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *