पुरी। विश्व विख्यात बालुका कलाकार सुदर्शन पटनायक ने आज बुधवार को पुरी समुद्र तट पर विश्व तंबाकू निषेध दिवस के प्रति लोगों का ध्यानाकर्षण करने के लिए एक बालुका बनाई है। बालुका में तम्बाकू धूम्रपान से होने वाले नुकसानों को दर्शाया गया है और लोगों से तंबाकू को ना कहने की अपील की गई है।
सुदर्शन पटनायक ने कहा कि उन्होंने सभी से अपील की है कि वे तम्बाकू व धूम्रपान छोड़ दें या इससे बचें, क्योंकि यह लोगों मारता है। उन्होंने कहा कि मैंने अपनी बालुका के माध्यम से तंबाकू के सेवन से होने वाले नुकसानों को दिखाने की कोशिश की है। मैं कामना करता हूं कि हर कोई इस बुराई से दूर रहे।
उन्होंने कहा कि इस कलाकृति को बनाने में मैंने सात से आठ टन बालू का इस्तेमाल किया है।