भुवनेश्वर. कोरोना वायरस के प्रसार पर नियंत्रण पाने लिए राज्य सरकार की ओर से उठाए जा रहे कड़े कदम के बीच सरकार के प्रवक्ता सुब्रत बाग्ची ने कहा कि ओडिशा में कोरोना के पाजिटिव का कोई नया मामला नहीं आया है. उन्होंने लोगों से लाकडाउन का पालन तथा सम्मान करने का आग्रह किया है. उन्होंने बताया कि अब तक कुल 85 नमूने जांच के लिए भेजे गये हैं, जिसमें सिर्फ दो ही मामले पाजिटिव आये हैं. ये वही पुराने मामले हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना को लेकर विदेश से आये 3667 लोगों ने अब तक पंजीकरण कराया है. इनमें से 35 लोग वर्तमान समय में राज्य में अस्पताल के आइसोलेशन में हैं. उन्होंने कहा कि लोगों को भयभीत होने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि विश्व के देशों में कोरोना पीड़ितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. हम यह नहीं मान सकते कि चीजें ठीक हैं और नियंत्रण में हैं. जागरूकता और सतर्कता पहले से कहीं अधिक उच्चतम स्तर पर होनी चाहिए. संयुक्त राज्य अमेरिका के उदाहरण का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि इस देश में लगभग सौ मरीज थे, लेकिन अब यह संख्या 35,000 तक पहुंच गया है और आज यूएसए दुनिया में तीसरे स्थान पर है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
