-
इलाके में फैली दहशत, लोगों को सतर्क रहने की सलाह
कंधमाल। जिले के बालिगुड़ा सब-डिवीजन के बड़गांव गांव में कल एक तेंदुए के खुले में घूमने की खबर से इलाके में दहशत फैल गई। जानकारी के मुताबिक, कल रात बड़गांव पंप हाउस के पास पंप हाउस के एक कर्मचारी ने तेंदुए को देखा। उस समय वह पंप चलाने के लिए नदी के पास गया था। उसने इस दौरान असामान्य आवाजें सुनने का दावा किया और जब उसने अपने मोबाइल फोन की टॉर्च चालू की तो उसने पास में एक तेंदुए को दुबका हुआ देखा।
तेंदुए को इतने करीब से देखकर पंप हाउस वहां से भाग गया और इसकी सूचना अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी। वहीं, उनके वरिष्ठों ने बालिगुड़ा वन विभाग को घटना की जानकारी दी।
आनन-फानन में वन विभाग की एक टीम पंप हाउस पहुंची और जांच शुरू की। वन विभाग ने भी चेतावनी जारी कर लोगों को रात में अकेले नदी के पास नहीं जाने की हिदायत दी है।
घटना की जांच कर रहे वन प्रभारी सत्यनारायण मोहंती के नेतृत्व में वन विभाग की दो सदस्यीय टीम ने जानवर के पैरों के निशान मिलने पर संदेह जताया है। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह जानवर तेंदुआ है या लकड़बग्घा।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
