-
विरोध और धमकियों के बावजूद शांतिपूर्ण आयोजित हुई जी-20 बैठक
-
जम्मू-कश्मीर भारत का हिस्सा था और रहेगा – किशन रेड्डी
भुवनेश्वर। केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि बदलते भारत की तस्वीर सभी चर्चाओं को धता बता रही है। जम्मू-कश्मीर में जी-20 की बैठक को लेकर देश से लेकर विदेश तक नकारात्मक चर्चाएं हावी रहीं। विरोध होता रहा, लेकिन जी-20 की बैठक वहां शांतिपूर्ण आयोजित हुई। कभी पत्थर फेंकने के लिए उठने वाले युवा हाथों ने जी-20 में शामिल होने वाले अतिथियों को गुलाब भेंट किया।
जी किशन रेड्डी आज यहां राजधानी स्थित एक होटल में केंद्र सरकार के नौ साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड पेश कर रहे। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों और उपलब्धियों को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि भारत अब पहले का भारत नहीं है। आज का भारत नया भारत है। उन्होंने कहा कि पहले पाकिस्तान धमकियां देता, आतंकी हमले होते थे, लेकिन मोदी के कार्यकाल में इन सब विराम लग गया है। नहीं के बराबर घटनाएं हैं। जम्मू-कश्मीर में जी-20 की बैठक की घोषणा होने के बाद पाकिस्तान के साथ-साथ कई देशों ने विरोध जताया, लेकिन भारत का नेतृत्व अपने फैसले पर टिका रहा है। सभी धमकियों के बावजूद जी-20 की बैठक जम्मू-कश्मीर में आयोजित हुई। शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित हुई और जी-20 समूह के प्रतिनिधियों ने जम्मू-कश्मीर में शांति और विकास को देखकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि आज भारत किसी के सामने झुकने वाला नहीं है।