भुवनेश्वर। ओडिशा में सोमवार, 29 मई से छात्र शैक्षणिक प्रबंधन प्रणाली (एसएएमएस) पोर्टल के माध्यम से प्लस-2 पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई।
प्रवेश के लिए ऑनलाइन कॉमन एप्लीकेशन फॉर्म (सीएएफ) आज सुबह 11 बजे से एसएएमएस ओडिशा की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है। आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जून 2023 है। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, पहली मेरिट सूची 28 जून को प्रकाशित की जाएगी और कक्षाएं 29 जुलाई से शुरू होंगी। बताया गया है कि एसएएमएस पोर्टल कक्षा-ग्यारहवीं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन कॉमन एप्लीकेशन फॉर्म (सीएएफ) की शुरुआत 29 मई को सुबह 11.00 बजे से होगी। छात्र लॉगिन के माध्यम से 20 जून को रात 11.45 बजे तक फार्म जमा कर सकते हैं। प्रथम चयन मेरिट सूची का प्रकाशन एवं छात्र लॉगिन में सूचना पत्र 28 जून को रात 11.45 बजे तक डाउनलोड कर सकते हैं।
प्रथम चयन आवेदकों की रिपोर्टिंग और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्तर पर प्रवेश डेटा अपडेशन 29 जून से 05 जुलाई शाम 06.00 बजे तक होगा। प्रवेश डेटा अपडेशन और त्रुटि सुधार 29 जून से 06 जुलाई शाम 06.00 बजे तक होगा। प्रथम चयन में प्रवेश लेने वाले छात्रों द्वारा स्लाइड-अप अनुरोध की ऑनलाइन प्रस्तुति 29 जून से 07 जुलाई शाम 06.00 बजे तक स्वीकार्य होगा।
द्वितीय चयन मेरिट का प्रकाशन एवं छात्र लॉगिन में सूचना पत्र डाउनलोड करने की अंतिम तिथि 13 जुलाई अपराह्न 03.00 बजे तक है। उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्तर पर द्वितीय चयन आवेदकों की रिपोर्टिंग और प्रवेश डेटा अपडेशन 14 जुलाई से 17 जुलाई शाम 06.00 बजे तक है। एसएएमएस ई-स्पेस में उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों द्वारा द्वितीय चयन आवेदकों का प्रवेश डेटा अपडेशन और त्रुटि सुधार 14 जुलाई से 17 जुलाई रात 09.00 बजे तक होगा। स्पॉट प्रवेश के लिए शेष उच्च विकल्प में चॉइस लॉकिंग (केवल स्लाइड-अप अनुरोध चुने गए उम्मीदवारों) की सुविधा खोलने की अंतिम तिथि 19 जुलाई सुबह 11 बजे तक होगी। स्पॉट प्रवेश के लिए शेष उच्च विकल्पों में च्वाइस लॉकिंग जमा करने की अंतिम तिथि 19 जुलाई से 21 जुलाई रात 11.45 बजे तक होगी। छात्र लॉगिन में स्पॉट चयन का प्रकाशन और सूचना पत्र डाउनलोड करने की तिथि 26 जुलाई सुबह 11.00 बजे तक होगी। प्रथम चयन आवेदकों की रिपोर्टिंग और एचएसएस स्तर पर प्रवेश अपडेशन 26 जुलाई दोपहर 12.00 बजे से 27 जुलाई शाम 06.00 बजे तक होगा। कक्षा ग्यारहवीं 29 जुलाई से प्रारंभ होगी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
