भुवनेश्वर। देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु की पुण्यतिथि शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा मनायी गई। इस उपलक्ष्य में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शरत पटनायक समेत अन्य वरिष्ठ नेता मास्टर कैंटिन चौक पर स्थित पंडित नेहरु की प्रतिमूर्ति पर माल्यार्पण किया। इसके बाद कांग्रेस भवन में पंडित नेहरु की प्रतिमूर्ति पर इन नेताओं ने माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर पटनायक ने कहा कि पंडित नेहरु ने देश के स्वतत्रता के लिए अपना जीवन न्योच्छावर कर दिया था। देश के पहले प्रधानमंत्री के रुप में उन्होंने देश कैसे स्वावलंबी बन सकेगा इसको लेकर काफी काम किया। इस कार्यक्रम में पूर्व पीसीसी अध्यक्ष शरत पटनायक, विधायक सुरेश राउतराय व पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
