भुवनेश्वर। झारसुगुड़ा में कांग्रेस प्रत्याशी की करारी हार के मामले में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शरत पटनायक ने पहली बार बयान दिया है। पटनायक ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से एक तीन सदस्यीय कमेटी झारसुगुड़ा का दौरा करेगा। इस दौरान वह लोगों से बात कर हार व इतना निराशाजनक प्रदर्शन के कारणों का पता लगायेगी। जांच पूरी करने के बाद कमेटी उन्हें अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
उन्होंने कहा कि इस बारे में पार्टी अलाकमान अवगत है। कमेटी से रिपोर्ट प्राप्त करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि झारसुगुड़ा विधानसभा उपचुनाव में में बीजद प्रत्याशी दीपाली दास को भारी जीत मिली थी। वहीं भाजपा प्रत्याशी टंकधर त्रिपाठी का भी वोट प्रतिशत बढ़ा था, लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी तरुण पाण्डेय की जमानत जब्त हो गयी थी। उन्हें केवल 4496 वोट प्राप्त हुए थे। 2019 के चुनाव में कांग्रेस को लगभग 18 हजार वोट प्राप्त हुए थे, लेकिन इस उप चुनाव में कांग्रेस को केवल 4496 वोट मिले थे।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
