-
जोड़ीदार मोनालिसा दास मां बनेंगी
भुवनेश्वर। मशहूर फर्राटा धाविका दूती चांद ने शादी रचाने का मन बना लिया है और वह पिता बनना चाहती हैं। शादी के बाद बच्चे के जन्म के मामले में उनकी जोड़ीदार मोनालिसा दास मां बनेंगी। उन्होंने हाल ही में एक राष्ट्रीय पत्रिका को दिए एक साक्षात्कार में यह अपने विचार व्यक्त किए। साक्षात्कार में चांद ने कहा कि कवर फोटो मेरे दिल के करीब थी, क्योंकि इसमें वह अपने साथी पर सिंदूर लगाती दिख रही हैं।
समलैंगिक विवाह के बारे में चांद ने कहा कि मैंने अपने परिवार सहित हर जगह आलोचकों का सामना किया, लेकिन बाद में काफी सोच-विचार के बाद मैं अपने परिवार को इस फैसले के लिए राजी करने में कामयाब रही।
चांद ने कहा कि समलैंगिक विवाह को पहले ही कई देशों में वैध कर दिया गया है, लेकिन भारत ने अभी तक ऐसी शादी को मंजूरी नहीं दी है। मुझे उम्मीद है कि वह दिन जल्द ही आएगा, जब समलैंगिक विवाह को भारत में अवैध नहीं माना जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले के बहुत सारे कानून बदल गए हैं। उम्मीद है कि जम्मू-कश्मीर की तरह इसे लेकर भी नया कानून आएगा।
उन्होंने कहा कि फिलहाल मैं अपने करियर पर फोकस कर रही हूं और बाद में अपने पार्टनर से शादी करूंगी।
इधर, उन्होंने एक अन्य साक्षात्कार में कहा कि युवा अवस्था हमेशा के लिए नहीं होती है। बुढ़ापा भी आयेगा। इसलिए ऐसी स्थिति में कोई देखभाल करने वाला होना चाहिए। ऐसी स्थिति में हम दोनों एक-दूसरे की जिम्मेदारियों को वहन करेंगे।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
