-
कुछ घरों की दीवार में आयी है दरार
भुवनेश्वर-मालकानगिरि जिला में हल्के भूकंप के झटके से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोगों में भय का माहौल बन गया। मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार को 11 बजकर 15 मिनट पर भूकम्प के झटके अनुभव किए गए हैं। रिएक्टर स्केल में इसकी तीव्रता 4.2 मापी जाने की जानकारी मालकानगिरि के जिलाधीश ने दी है। करीबन 2 से 3 सेकेंड तक भूकम्प का अनुभव किया गया। भूकम्प का अनुभव करते ही लोग घरों से बाहर निकल आए थे।
इस भूकम्प का झटका मालकानगिरि जिले के स्थानीय खइरपुट, मातिली एवं कोरकोंडा इलाके में महसूस किया गया है। इसके साथ ही कोरापुट जिले के बैपारीगुड़ा में भी इसका कुप्रभाव देखने को मिला है। भूकम्प का केन्द्र छत्तीसगढ़ के दक्षिण-पश्चिम जगदलपुर इलाके में होने की बात पता चली है। इस भूकम्प में कुछ घरों की दीवारों में दरार पड़ गई है। इसमें मालकानगिरि जिला के पुलिस अधीक्षक के कार्यालय, शहर में मौजूद साई मंदिर की दीवार में दरार पड़ गई है। इसके अलावा सात मंजिले मालकानगिरि मेडिकल अस्पताल में भी लोगों में भय का माहौल बन गया था। अस्पताल में मौजूद मरीज एवं उनके रिश्तेदार व डाक्टर बिल्डिंग से बाहर निकल आए थे।