Home / Odisha / कटक में बीजू युवा वाहिनी का कोरोना वायरस जागरूकता अभियान आयोजित

कटक में बीजू युवा वाहिनी का कोरोना वायरस जागरूकता अभियान आयोजित

कटक. बीजू युवा जनता दल वार्ड नम्बर १८ के अध्यक्ष सौम्यदीप घोष के नेतृत्व में कोरोना वायरस जागरूकता अभियान आयोजित किया गया. इसका आरम्भ आलमचंद बाज़ार चूना भट्टी गली से होकर पीएम अकदमी बाउंसगली पर सम्पन्न हुआ. बीजू जनता महिला दल कटक की कार्यकारी अध्यक्ष संपत्ति मोड़ा ने अपने सम्बोधन में सर्वप्रथम ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का धन्यवाद किया कि वह सदैव ओडिशावसियों का विशेष ध्यान रखते हैं. प्राकृतिक आपदा के समय जनता का पूर्ण सहयोग करते हैं. कोरोना से भी निपटने के लिए हमारी सरकार द्वारा सारे ऐहतियात कदम उठाये जा रहें हैं.

मोड़ा ने कहा कि कोरोना से भय ना करें, वरण थोड़ा सजग रहें. एक साथ एक जगह पर जमा ना हों. खाना बनाते एवं खाते वक्त हाथ ज़रूर धोएं. उन्होंने कहा कि हमारे माननीय प्रधानमंत्री द्वारा दिया गया संदेश २२ मार्च सुबह ७ बजे से रात ९ बजे तक जनता कर्फ़्यू का हम सभी पूरी तरह पालन करेंगे और हम सभी उस दिन घर में अपने परिवार के साथ अपने अपने आराध्य देव से विश्व शान्ति ( कोरोना निवारण ) के लिए प्रार्थना क़रेंगे. इस बात का उपस्थित सभी ने अपना समर्थन दिया.

सोमित मित्रा ने भी सभी साही वाशियों से कहा कि आप सभी सजग रहें, खुद का ध्यान खुद रखें. सभी बस्तीवासियों को बीजू युवा वाहिनी की ओर से साबुन, सेनीटाइज़र, रुमाल एवं क्या करें और क्या न करें पंपलेट वितरण किया गया. इस कार्य को आयोजित करने में मुख्य रूप से सौम्यदीप घोष, फ़ीरोज़ रहमान, विकास बारीक, सुभाष मिर्धा , माज़िद खान, साजद हुसैन, सबीर अनसर, संदीप रथ, अमित बेहरा, अब्दुल मल्लिक एवं सिमरन इन सभी का पूर्ण सहयोग रहा.

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल

ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *