-
दो गिरफ्तार, ऑटोरिक्शा भी जब्त
भुवनेश्वर। भरतपुर पुलिस ने सोमवार को यहां बरमुंडा बस स्टैंड पर एक ऑटोरिक्शा से मिलावटी एस्कुफ कफ सिरप की 2400 बोतलें जब्त कीं। पुलिस ने इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मंचेश्वर पुलिस थाना क्षेत्र के चकइसाणी और समेईगड़िया निवासी दिलीप बराड़ (20) और आशीष कुमार साहू (24) के रूप में हुई है। जब्त की गई खांसी की दवाई की प्रत्येक 100 एमएल की बोतल को 10 कार्टन में पैक किया गया था। जहां पांच डिब्बों में खांसी की दवाई की 160 बोतलें थीं, वहीं अन्य पांच डिब्बों में प्रतिबंधित खांसी की दवाई की 320 बोतलें थीं।
पुलिस ने अल्प्राजोलम 0.5 मिलीग्राम की 5 गोलियां, 3 मोबाइल फोन और खांसी की दवाई के परिवहन के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला ऑटो भी जब्त किया है।
पुलिस ने कहा कि आरोपी मिलावटी एस्कुफ कफ सिरप के एजेंट सह आपूर्तिकर्ता हैं।