कटक। नंदगांव वृद्ध गौ सेवा आश्रम में विश्व पशु चिकित्सा दिवस मनाया गया। प्राणियों की सुरक्षा एवं सेवा के प्रति जनसाधारण में जागरूकता लाने के लिए प्रत्येक वर्ष 29 अप्रैल को विश्व पशु चिकित्सा दिवस के रूप में पालन किया जाता है। इस वर्ष इसे 28 एवं 29 अप्रैल दोनों दिन पालन करने का निश्चय किया गया।
इस वर्ष कटक के जिला पशु चिकित्सा कार्यालय के सहयोग से कटक के चौद्वार के पास मंगरापुर स्थित नंदगांव वृद्ध गौ सेवा आश्रम में बड़े ही सेवा भाव से इस दिवस को मनाया गया। इस दौरान गोमाताओं को फल, सब्जी, गुड़, चना एवं हरा चारा आदि खिलाया गया। गोमाताओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनको आवश्यकता अनुसार इलाज प्रदान किया गया।
कटक के अतिरिक्त जिलाधिकारी शिव शंकर टोप्पो, सीडीवीओ डा मधु सुदन सुबुधि, एसडीवीओ श्रीमंत कुमार नंद, बीवीओ डा रश्मिरंजन नायक, वीएस डा प्रदीप्त रथ एवं उनकी पूरी टीम तथा गोशाला के अध्यक्ष कमल कुमार सिकारिया एवं सचिव पदम कुमार भावसिंका के मार्गदर्शन कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर को और वृहत्तर बनाने हेतु गोशाला परिसर में गोमाता के लिए संतोष संथालिया के सहयोग से लखनऊ से मंगाई गई 10000, उन्नत किस्म की O2 नेपियर घास का रोपण किया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में गोशाला के कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम अग्रवाल, ट्रस्टी ज्ञानचंद नाहर, दीनदयाल क्याल, मनोज दुग्गड़, अरुण सिंघानिया, प्रकाश अग्रवाल छोटू, कमल अग्रवाल, गुलझारी लाल लाधानिया, पवन धानुका, संतोष गौरीसरिया, महावीर लाडसरिया, ऊषा लाडसारिया का सराहनीय योगदान रहा। जगतपुर निवासी बिनोद टिबड़ेवाल ने इस अवसर पर पधार कर गोशाला में हो रहे गोसेवा के कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की।