-
जी-20 सदस्य राष्ट्र समूहों के प्रतिनिधियों में चर्चा में लिया भाग
भुवनेश्वर। भारत की अध्यक्षता में जी-20 की शिक्षा से संबंधित वर्किंग ग्रुप की तीसरी बैठक में आज केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष सरकार ने प्रारंभिक संबोधित किया। इसमें जी-20 के सदस्य देशों के समेत 27 आमंत्रित देशों व विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय संगठन, यूनिसेफ, यूनेस्को, ओईडीसी के 60 से अधिक प्रतिनिधियों ने चर्चा में भाग लिया।
इस अवसर पर सरकार ने कहा कि आज के दुनिया में व्यापक परिवर्तन देखने को मिल रहा है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेन्स, इंडस्ट्री 4.0, वेब 3.0 आदि विशेष रुप से कार्य स्थलों पर गंभीर प्रभाव डालने वाला है। इन बदले हुए कार्य परिस्थिति को ध्यान में रखकर हमारे युवाओं को इसके अनुरुप कौशल विकास कराने के लिए हमें तैयार करना होगा।
उन्होंने इस अवसर पर समान समस्याओं के दीर्घस्थायी समाधान विकसित करने के लिए सहभागी बनने का आह्वान किया।
उन्होंने समाज कल्याण के लक्ष्य को हासिल करने के लिए हमारी संयुक्त विशेशज्ञता का उपयोग करना तथा शोध के इकोसिस्टम तैयार करने के लिए आह्वान किया।
भारत की अध्यक्षता में जी-20 शिक्षा से जुडू वर्किंग ग्रुप शिक्षा के प्रसार, गुणवत्ता व परिणाम में सुधार लाने के लिए वास्तविकता पर ध्यान दे रही है तथा अपनी प्रतिवद्धता को दोहराने के लिए संयुक्त रुप से कार्य कर रही है।