-
पुलिस प्रशासन को चुनाव में पार्टी कार्य में लगाना बीजद का पुराना अभ्यास- समीर मोहंती
भुवनेश्वर। झारसुगुड़ा उपचुनाव में सत्तारुढ़ पार्टी पुलिस प्रशासन को अपनी पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में काम में लगा रही है। भारतीय जनता पार्टी ने इस संबंध में आरोप लगा कर मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पास ज्ञापन सौंपा। भाजपा के पूर्व प्रदेश समीर मोहंती के नेतृत्व में प्रतिनिधिदल ने यह ज्ञापन सौंपा। इस बारे में जानकारी देते हुए मोहंती ने बताया कि किसी भी स्थान पर उप चुनाव होते समय तीन साल से अधिक काम करने वाले अधिकारियों का तबादला किया जाता है।
यह निर्वाचन आयोग का नियम है। इसी क्रम में गत 18 मार्च को झारसुगुड़ा में कार्य करने वाले दस अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया गया था, लेकिन इस आदेश के निकलने के 37 दिन बीत जाने के बाद भी उन अधिकारियों को कार्य से निवृत्त नहीं किया गया है। ये अधिकारी उपचुनाव में बीजद के प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार कार्य करते दिख रहे हैं। इन अधिकारियों के रहते वहां निष्पक्ष चुनाव होना संभव नहीं है। इसलिए इन अधिकारियों को वहां से तत्काल हटाया जाए। इस संबंधी ज्ञापन सीईओ को सौंपा गया है।