-
जांच में जुटी पुलिस
रायगड़ा। यहां टाउन स्थित सीआरपीएफ कैंप मुख्यालय की चौथी बटालियन के कार्यवाहक सहायक कमांडेंट ऑफिसर सुनील कुमार ने आज अपनी सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। बताया जाता है कि सुनील बटालियन के सेकेंड इन कमांड थे। बिहार के रहने वाले सुनील ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया, इसका पता नहीं चल सका है। इस घटना की सूचना मिलने पर रायगड़ा के पुलिस अधीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी वैज्ञानिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। संदेह जताया गया है कि सुनील ने आत्महत्या की है। हालांकि पुलिस ने उनकी मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।