-
कलाहांडी में दो किसानों और नयागढ़ में एक लड़के की गई जान
भुवनेश्वर। ओडिशा में मौसम के बदले मिजाज के कारण हो रही बारिश के दौरान बिजली गिरने से ओडिशा में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कुछ अन्य घायल हुए हैं। बीते 24 घंटे के दौरान बिजली गिरने से कलाहांडी जिले में दो किसानों की जान गई है, जबकि नयागढ़ जिले में एक लड़का इसके चपटे में आ गया है।
जानकारी के अनुसार, कलाहांडी जिले के कलामपुर प्रखंड के माटीखाल गांव में आकाशीय बिजली गिरने से भजमन दलपति (47) और कालिया दलपति (40) की मौत हुई है। बताया गया है कि दोनों चचेरे भाई थे। कल शाम बारिश के दौरान भजमन और कालिया तरबूज के खेत में एक झोपड़ी में शरण लिये हुए थे, तभी झोपड़ी पर ही बिजली गिर गई और झोपड़ी जलकर खाक हो गई। इस घटना में दोनों झुलस गए।
नयागढ़ जिले की भापुर पंचायत के वलुखाई गांव में कक्षा पांचवीं का छात्र तथा नरेश नायक का पुत्र सर्वेश्वर नायक (10) की मौत बिजली की चपेट आने से हुई। यहां दो अन्य घायल हुए, जिनकी पहचान पतित नायक (42) और कलंदी नायक के पुत्र चंदन नायक (12) के रूप में बताई गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव में जेसीबी से तालाब खोदा जा रहा था। इसे लेकर वहां काफी संख्या में लोग जमा हो गए थे। इसी बीच कल दोपहर में कालबैशाखी के कारण अचानक आंधी और भारी बारिश होने लगी तो सभी लोग एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए। इसी दौरान अचानक बिजली गिरी, जिसमें सर्वेश्वर और दो अन्य घायल हो गए। इस दौरान गंभीर रूप से घायल सर्वेश्वर को उसके परिजन स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, दो अन्य गंभीर रूप से घायल लोगों को भुवनेश्वर रेफर कर दिया गया है।