-
छह माह आगे तक की सोच को लेकर उठा रही है कदम
भुवनेश्वर. राज्य में कोरोना वायरस को नियंत्रित करने के लिए नवीन सरकार पूरी तरह से सतर्क है. इसके विस्तार को रोकने के लिए वह कोई कोर-सकर बाकी नहीं छोड़ना चाहती है. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक खुद लोगों से अपील कर रहे हैं. आज यहां कोरोना को लेकर राज्य सरकार की तैयारियों को साझा करते हुए सरकार के प्रवक्ता सुब्रत बाग्ची ने कहा कि सरकार काफी दूर तक सोचकर कदम उठाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार कोरोना को लेकर छह महीने आगे तक की सोच रही है और इसी सोच के अनुसार सतर्कतामूलक सुरक्षात्मक कदम उठाये जा रहे हैं कि राज्य में जैसे भी कोरोना वायरस के विस्तार को रोकना है. उन्होंने कहा कि लोग भी इसमें मदद करे रहे हैं. 104 नंबर पर 12 हजार से अधिक फोन आ चुके हैं. यह लोगों के बीच जागरुकता को दर्शाता है.