भुवनेश्वर. यस बैंक में रखी गयी महाप्रभु श्रीजगन्नाथ जी की 545 करोड़ रुपये की राशि में से 389 करोड़ रुपये व इस बाबत आठ करोड़ से अधिक का ब्याज आज पुरी के एसबीआई की मुख्य शाखा में वापस आ गया है. यस बैंक की ओर से गुरुवार को कुल 397 करोड़ (389 करोड की मूल राशि व 8 करोड़ 23 लाख 27 हजार 636 रुपये का ब्याज) ई-ट्रान्सफर के जरिये पुरी के एसबीआई की मुख्य़ शाखा के श्रीजगन्नाथ मंदिर कर्पोस फंड में भेज दिया गया है. यस बैंक के वाइस चेयरमैन जयदेव दास ने श्रीमंदिर के मुख्य प्रशासन डा किशन कुमार को पत्र लिख कर यह जानकारी दी है. उन्होंने इस पत्र में कहा है कि श्रीजगन्नाथजी की शेष राशि 156 करोड़ रुपये वर्तमान में हैं तथा इसकी मैच्युरिटी आगामी 30 मार्च को पूरा हो रही है. उसी दिन इस राशि को ब्याज समेत इसी बैंक खाते में लौटा दिया जाएगा. उल्लेखनीय है कि नियम का उल्लंघन करते हुए यस बैंक में श्रीजगन्नाथजी के पैसा रखा गया था. इस मामले में विपक्षी पार्टियों ने राज्य सरकार को घेरा था. उधर, किशन कुमार ने भी यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यस बैंक से पैसा आ गया है. इसके अलावा शेष राशि को उन्होंने आगामी 30 मार्च को प्रदान करने के लिए आश्वासन दिया है. इस कारण शेष राशि भी 30 मार्च को प्राप्त हो जाएगी.
Check Also
ओडिशा में डिप्रेशन के कारण बारिश जारी
सरकार ने धान फसल के नुकसान पर मुआवजे का आश्वासन दिया भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी …