भुवनेश्वर. लोकसेवा भवन को कोरोना मुक्त करने के लिए विजिटर पास व्यवस्था को फिलहार बंद कर दिया गया है. अति आवश्यक होने पर अनुमति लेकर लोक सेवा भवन में आया जा सकता है. साधारण प्रशासन विभाग के सचिव संजीव चोपड़ा ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बुखार और खांसी होने की स्थिति में कर्मचारी अवकाश ले सकते हैं. अन्यथा वे 14 दिनों के क्वारेंटाइन अवकाश पर भी जा सकते हैं. इसके साथ ही लोकसेवा भवन परिसर को भी साफ-सुथरा रखने के लिए निर्देश दिया गया है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
