-
मोबाइल पर इंटरनेट सेवा और 48 घंटे रहेगी बंद
भुवनेश्वर। संबलपुर में स्थिति के सामान्य होते देख सरकार ने लीजलाइन और ब्राडबैंड पर इंटरनेट सेवाओं को बहाल कर दिया है। हालांकि मोबाइल पर इंटरनेट सेवा को और 48 घंटे बंद करने का निर्णय किया गया है।
ओडिशा गृह विभाग द्वारा जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि अब संबलपुर में मोबाइल पर इंटरनेट सेवा आगामी 22 अप्रैल सुबह दस बजे तक बंद रहेगी, लेकिन पूरे जिले में ब्राडबैंड व लीजलाइन कार्य करेंगे। सुबह दस से शाम पांच बजे तक ब्राडबैंड व लीजलाइन पर इंटरनेट सेवा उपलब्ध होगी, ताकि व्यावसायिक कामों को पूरा किया जा सके। लेकिन सोशल मीडिय़ा के दुरुपयोग की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने मोबाइल पर इंटरनेट सेवा को बंद रखने का निर्णय लिया है।
कर्फ्यू में 11 घंटे की रही ढील
इस बीच, क्षेत्र में स्थिति में सुधार को देखते हुए आज कर्फ्यू में 11 घंटे की ढील दी गई थी, ताकि लोग आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी कर सकें और इस अवधि के दौरान व्यापारिक लेनदेन कर सकें। संबलपुर के पुलिस अधीक्षक बी गंगाधर ने कहा कि इलाके में स्थिति में सुधार होने के बाद अगले कुछ दिनों में कर्फ्यू में और ढील दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पहली बार हमने कर्फ्यू में 11 घंटे की छूट दी है। एक-दो दिन में इसमें और ढील दी जाएगी। हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द सामान्य जनजीवन फिर से शुरू हो।
चिंता की कोई बात नहीं – एसपी
संबलपुर के पुलिस अधीक्षक बी गंगाधर ने कहा कि सामान्य स्थिति पूरी तरह से बहाल हो गई है। लोग निडर होकर बाहर घूम रहे हैं और बाजार से जरूरी सामान खरीद रहे हैं। हर कोई सामान्य स्थिति चाहता है और दोनों समुदायों में विश्वास है। चिंता की कोई बात नहीं है।
अब तक 85 लोगों को गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि 12 अप्रैल को मोटरसाइकिल रैली के दौरान पथराव और 14 अप्रैल को हनुमान जयंती जुलूस के दौरान हुई हिंसा और आगजनी के मामले में अब तक 85 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।