-
भीषण गर्मी के कारण शिक्षा विभाग ने जारी किया निर्देश
-
पहले से ही 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल चले थे बंद
भुवनेश्वर। ओडिशा में भीषण गर्मी के प्रकोप को देखते हुए सभी विद्यालय 16 जून तक के लिए बंद कर दिए गए हैं। 21 अप्रैल से स्कूलों में गर्मियों के अवकाश की घोषणा की गई है। इस अवधि से राज्य के समस्त सरकारी व निजी स्कूल बंद रहेंगे। राज्य में वर्तमान में पड़ रही भीषण गर्मी को ध्यान में रखकर बच्चों की स्वास्थ्य की सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने यह निर्देश दिया है। इस निर्देश के अनुसार, पहली से दसवीं तक सभी सरकारी व निजी विद्यालय तथा आंगनबाड़ी केन्द्र बंद रहेंगे। विद्यालय व जनशिक्षा विभाग द्वारा विशेष विज्ञप्ति प्रकाशित होने के बाद ही स्कूल खोले जाएंगे।
राज्य के विद्यालय व जनशिक्षा मंत्री समीर रंजन दाश ने भी पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री द्वारा लिये गये निर्णय की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य में भीषण गर्मी के कारण बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए मुख्यमंत्री ने यह निर्देश दिया है।
उन्होंने कहा कि पूर्व कैलेंडर के अनुसार जून माह के 16 तक स्कूलों में गर्मियों के अवकाश रहेगा। स्कूल खोलने के लिए यदि आवश्यक होगा तो निर्णय लिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि राज्य में भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने गत 19 व 20 को स्कूलों में अवकाश की घोषणा की थी। इसको मिलाकर दो बार इस साल स्कूलों में गर्मियों के कारण स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई थी। इससे पहले मुख्यमंत्री नवीन पटनायक जपान के दौरे से लौटने के बाद अप्रैल 12 से 16 तक स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की थी। कल से विद्यालय खुलने वाले थे, लेकिन गर्मी के प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार ने अग्रिम गर्मी की छुट्टी घोषित कर दी है। दाश ने बताया कि हमने कल एक अभिभावक-शिक्षक संघ की बैठक आयोजित की है। हालांकि, हमने अभिभावकों से कहा है कि वे गर्मी के कारण छात्रों को साथ न लायें। हम सुबह 7 बजे से 10 बजे के बीच मिलने की कोशिश कर रहे हैं। पहले निर्धारित 5 मई के बजाय अब कक्षा एक से बारहवीं तक के लिए गर्मी की छुट्टी शुक्रवार से शुरू होगी। स्कूल फिर से खोलने का दिन संबंधित अधिकारियों द्वारा बाद में तय किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले 10 अप्रैल को जारी ओडिशा स्कूल शिक्षा कार्यक्रम प्राधिकरण के 23-24 वर्ष के शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार, ओडिशा के सरकारी स्कूलों में प्राथमिक और माध्यमिक दोनों स्कूलों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश 5 मई से शुरू होकर 18 जून तक चलने वाला था।