भुवनेश्वर। खुर्दा नगरपालिका के गुरुजंग के पुराने सरकारी प्राथमिक विद्यालय के भवन में कृत्रिम अंग (जयपुर फुट) निर्माण केन्द्र का लोकार्पण मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने किया।
मुख्यमंत्री ने इस केन्द्र का लोकार्पण करने के साथ-साथ केन्द्र को घूमकर देखा। वहां उन्होंने मरीजों के साथ बातचीत की।
इस अवसर पर बीजू महावीर जयपुर फुट सेंटर के संस्थापक तथा पद्मश्री सम्मान से सम्मानित डा डीआर मेहता भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में सुनने का यंत्र, तीन पहियों वाले साइकिल आदि का वितरण किया गया। 35 मिनट तक चले इस कार्यक्रम में राज्य के सामाजिक सुरक्षा व दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग के मंत्री अशोक पंडा व विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
उल्लेखननीय है 1941 में स्थापित इस विद्यालय को दो साल पूर्व गुरुजंग हाईस्कूल के साथ मिला लिया गया था। इस कारण 8 हजार वर्ग फुट पर स्थित विद्यालय के भवन का किसी प्रकार का इस्तेमाल नहीं हो पा रहा था। इस कारण राज्य सरकार ने यहां जयपुर फुट निर्माण केन्द्र स्थापित करने संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की थी। इसके नवीकरण व मरम्मत के लिए 40 लाख रुपये की राशि राज्य सरकार ने दी थी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
