-
कटक में सीवेज टैंक की सफाई के दौरान दो कर्मचारियों की मौत पर जवाब तलब किया
-
15 अप्रैल, 2021 को हुई कर्मचारियों की मौत
-
परिवार को 10 लाख रुपये की मुआवजा राशि का भुगतान नहीं करने पर भी पूछे सवाल
भुवनेश्वर। 15 अप्रैल, 2021 को कटक में एक सीवेज टैंक की सफाई के दौरान दम घुटने से हुई दो सीवेज कर्मचारियों की मौत को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने आज राज्य के मुख्य सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी की है इस घटना के लिए ओडिशा सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।
बताया जाता है कि एनएचआरसी ने मुख्य सचिव से यह भी जवाब मांगा कि प्रत्येक मृतक के परिवार को 10 लाख रुपये की मुआवजा राशि का भुगतान क्यों नहीं किया गया और यह बताने के लिए कि कटक में इलाज करा रहे घायल व्यक्ति को कोई मुआवजा या स्वास्थ्य सुविधा दी गई है नहीं। एनएचआरसी ने ओडिशा सरकार के मुख्य सचिव को चार सप्ताह के भीतर कारण बताओ नोटिस का जवाब देने का निर्देश दिया। कारण बताओ नोटिस लिखा है कि यह बिल्कुल स्पष्ट है कि विभागीय जांच के दौरान यह पाया गया कि दो सीवेज कर्मचारियों की मौत के लिए कनिष्ठ अभियंता और ठेकेदार जिम्मेदार हैं और यह दर्शाता है कि यह घटना सरकारी कर्मचारियों की ओर से लापरवाही के कारण हुई थी, जिसके लिए राज्य अप्रत्यक्ष रूप से उत्तरदायी है, क्योंकि दो मृतक व्यक्तियों और एक घायल व्यक्ति के मानवाधिकारों का उल्लंघन किया गया है।
गौरतलब है कि 15 अप्रैल, 2021 को कटक के सीडीए सेक्टर-10 इलाके में दम घुटने से सीवेज टैंक की मैला ढोने में लगे दो कर्मचारियों की मौत हो गई थी। मृतक आंध्र प्रदेश के पातापुर के पी शंकर और कटक जिले के बडंबा का विष्णु नायक थे।